Bihar bhumi Registration प्रक्रिया

Bihar bhumi Registration 2025: बिहार भूमि सम्बंधित सभी प्रकार की सेवा का लाभ उठाने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारित वेबसाइट biharbhumi.bihar.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ पर आपको बिहार भूमि रजिस्ट्रेशन करने के बारे के बारे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Bihar bhumi Registration कैसे करे?

बिहार भूमि नागरिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.in पर विजिट करे ।

पोर्टल के होम पेज आने के बाद “नागरिक लॉग इन” बटन पर क्लिक करे

नागरिक लॉग इन

अब आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि सम्बंधित रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, यहाँ पर Citizen login विकल्प का चुनाव करते हुए निचे स्क्रॉल करने के बाद “Registration” बटन पर क्लिक करे

bihar land Registration link

अब आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि User Registration फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे दो बॉक्स दिखाई देंगे जो निम्नलिखित है

Bihar bhumi User Registration page

Personal Details: पर्सनल जानकारी के सम्बन्ध मे अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंक (महिला या पुरुष), श्रेणी (UR, BC-1, BC-2, SC, ST) और आधार कार्ड नंबर जानकारी दर्ज करे ।

Adders details: यहाँ पर उपयोगकर्ता अपना पता लिखे, उपयोगकर्ता अपना शहर का नाम लिखे, उपयोगकर्ता अपना जिला का नाम लिखे, उपयोगकर्ता अपना राज्य का नाम लिखे और उपयोगकर्ता अपना पिन कोड लिखे दर्ज करे ।

इसके बाद आपको निचे दिया गया सुरक्षा कोड़ को दर्ज करे

अब निचे दिए गए “Registration Now” बटन पर क्लिक करे

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है उसको दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करे

इस तरह से आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

Important link

Bihar bhumi Registration link Click here
Bihar bhumi User Login Click here
Visit to home Click here

 

बिहार भूमि सम्बंधित शिकायत करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Ans. बिहार भूमि की आधिकारित वेबसाइट पर नागरिक लॉगिन पर क्लिक करके Registration लिंक पर क्लिक करके अपनी सामान्य जानकारी और अपना पता दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

Leave a Comment