Land Record bihar - 2024-25

Bihar bhumi: बिहार सरकार द्वारा राज्य मे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि – सहायता से देश के नागरिकों के लिए (Land record – management System) भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली कि शरुआत कि गई। जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिको कि भूमि से जुडी सभी प्रकार कि सेवाएं जैसे खाता विवरण, भू-नक्शा, जमापंजी और दाखिल खारिज आवेदन आदि सुविधा प्राप्त कर सकते है bihar bhumi से जुडी सभी सुविधाओं का लाभ आधिकारिक वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in और parimarjan.bihar.gov.in पर ले सकते है। योजना का मुख्य उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल और नागरिकों को समय बचत के साथ बेहतर सुविधा मिल सके।

Latest News

बिहार कि कुल जमीन मे से 20 फीसदी जमीन नदियों कि या नदी किनारे कि जमीन है लेकिन उसका स्वामित्व किसी न किसी के पास तो है 1905 से लेकर 1915 तक जमीन सर्वे अंग्रेजों के द्वारा करवाया गया था जिसमें नदी कि जमीन या नदी किनारो की जमीन को सर्वे में शामिल नहीं किया गया था परंतु पटना हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया है जो नदी किनारे जमीन है उसका मालिकाना हक भी है उसका नक्शा भी पास होगा और जमाबंदी भी पास होगी।

अपना खाता (ROR) कैसे देखें

बिहार भूमि खाता खसरा देखने के लिए, बिहार सरकार कि आधिकारित वेबसाइट पर अपना जिला, अंचल, हला और मोजा डालकर चैक कर सकते है, या इसके अलावा आप भूलेख एप्प का उपयोग कर सकते है। बिहार भूमि खाता खसरा देखने का तरीका –

  • बिहार मे अपना भूमि खाता नकल निकाले के लिए निचे दिए गए चरणो का पालन करे –
  • बिहार भूलेख कि आधिकारित वेबसाइट -biharbhumi.bihar.gov.in को खोले ।
  • बिहार भूमि पोर्टल के होम पेज पर “अपना खाता देखें”विकल्प पर क्लिक करे ।
  • Apna khata
  • इसके बाद बिहार राज्य का नक्सा खुल जायगा जिसमे अपने जिले का नाम और रहसील का नाम डाले ।
  • यहां पर आपको अपना खाता नंबर /खसरा नंबर /खाताधारक का नाम डालकर “खाता देखे” विकल्प पर क्लिक करे।
  • Apna khata Bihar
  • अब आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि खाताधारक का नाम से पूरी जानकारी खुल जाएगी ।

बिहार भू-नक्शा कैसे देखें?

बिहार भूनक्सा ऑनलाइन देखने के लिए, भू-नक्सा बिहार कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपना जमीन का नक्सा देख सकते है।

बिहार भू-नक्सा देखने का तरीका –

  • बिहार भू-नक्शा देखने के लिए विभाग कि आधिकारित वेबसाइट -https://bhunaksha.bihar.gov.in को खोले ।
  • होम पेज पर आने के बाद “View Map” विकल्प पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमे अपना District, Sub Div, Circle, Mauza, Survey type, Map instance और Seet number आदि जानकारी दर्ज करे।
  • Bhu Naksha bihar district wise
  • अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक नक्शा खुलेगा जिसमे अपना प्लॉट का चयन करे ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रकवा, खेसरा नंबर, खेत चौहदी आदि जानकारी परदर्शित हो जाएगी ।
  • अंत मे “LPM Report” पर क्लिक करके PDF को डाउनलोड कर ले ।

बिहार दाखिल खारिज स्थित (Status) कैसे चैक करे

  • बिहार भूमि दाखिल खारिज (Mutation Status) आवेदन स्थित को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi पर जाए।
  • होम पेज पर “बिहार दाखिल खारिज आवेदन स्थित देखें” विकल्प का चयन करे।
  • bihar Dakhil Kharij Status
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपना जिला,

    अचंल, वित्तीय वर्ष, केस नंबर, डीड नंबर, मोजा, प्लाट नंबर आदि विवरण को दर्ज करे ।

  • Mutation Status
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक करे अंत मे आवेदन कि स्थित खुल जाएगी ।

जमाबंदी पंजी देखें

  1. बिहार भूलेख कि ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
  2. “जमाबंदी पंजी देखे” विकल्प का चयन करे।
  3. जिला, अंचल, मोजा का चयन करके “process” बटन पर क्लिक करे।
  4. भाग बर्तमान, रैयत का नाम से, खाता नंबर से, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें, पृष्ट संख्या बर्तमान, प्लाट नंबर, जमाबन्दी संख्या से, कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या आदि विकल्प मे से किसी एक विकल्प का चयन करे।
  5. अंत मे “सर्च” बटन पर क्लिक करे।

भू-लगान भुकतान

चरण 1. बिहार भूमि लगान कि आधिकारित – www.bhulagan.bihar.gov.in वेबसाइट को खोले।

चरण 2. होम पर “भू-लगान” विकल्प का चयन करे 

चरण 3. “ऑनलाइन भुकतान करे” विकल्प पर क्लिक करे ।

bihar bhu lagan

चरण 4. इसके बाद अपना जिला, अंचल, हल्का और मोजा का नाम चयन करे।

चरण 5. अब निम्न विकल्पो मे से किसी एक का चयन करे 

bihar bhumi lagan online

  • भाग बर्तमान
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे

चरण 6. यहां पर मे खाता नंबर का चयन किया है अब खाता नंबर डालने के बाद Capcha Code डाले 

चरण 7. इसके बाद “खोजें” विकल्प पर क्लिक करे ।

चरण 8. अब नया विंडो खुलेगा जिसमे अपना ऑनलाइन भुकतान करे।

Bihar Bhulekh पोर्टल पर जारी सुविधा

उपभोक्ता सेवाओ के अलावा पोर्टल पर अन्य सेवाएं भी उपलब्ध है ।

  • ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें
  • दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें
  • आम सूचना
  • ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें
  • एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें
  • भू – लगान
  • जमाबंदी पंजी देखें
  • जमाबंदी पंजी देखें (भारत की सभी 22 भाषाओं में)
  • अपना खाता देखें
  • भू-मानचित्र
  • निबन्धन के साथ दाखिल खारिज का प्रपत्र
  • भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
  • बिहार भूमि न्यायाधिकरण
  • डिजिटल सेवा कनेक्ट के साथ लॉगिन
  • दाखिल-खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज करें
  • SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करें
  • Check Aadhar / Mobile Seeding Status
  • e-Mapi
  • Bhu-Abhilekh Portal
  • सरकारी भूमि का दाखिल ख़ारिज
  • HE Revenue Court Management System
  • परिमार्जन
  • परिमार्जन प्लस
  • परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें
  • नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारी
  • Mutation Defect Check Status

Bihar Dlrs contact कैसे करे

Bihar Dlrs contact: 
बिहार सरकार भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय से यूट्यूब अकाउंट @directorateoflandrecordsan917 पर ऑनलाइन कांटेक्ट कर सकते है।
इसके अलावा Twitter यानी X अकाउंट @BiharDlrs पर जुड सकते है
Dlrs बिहार भूमि विभाग के Facbook account @Dlrs Bihar पर भी ऑनलाइन कॉन्टेक्ट किया जा सकता है
अगर आप बिहार भूमि विभाग से कांटेक्ट करना चाहते है तो उनके Instagram account @bihardlrs पर कांटेक्ट कर सकते है

Help line

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015

  • फोन नंबर: 18003456215
  • ईमेल आईडी: mutationbihar@gmail.com

FAQ

LPC आवेदन कि स्थिति कैसे चैक करे?

Ans. LPC आवेदन स्थिति चेक करने के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parimarjan.bihar.gov.in पर जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष और केश नंबर/डीड नंबर / मौजा/प्लाट नंबर आदि कि सहायता से अपना एलपीसी आवेदन कि स्थित देख सकते है।

बिहार ज़मीन सर्वे स्व घोषणा पत्र जमा करने के अंतिम तिथि क्या है?

Ans. बिहार ज़मीन सर्वे स्व घोषणा पत्र जमा करने के अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 रखी गई है बिहार के जमीन मालिकों को अंतिम तिथि से पहले अपना स्व-घोषणा पत्र को जमा करना होगा ।

Bihar bhumi survey 2025 last date?

Ans. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि मे मालिकाना हक रखने वाले नागरिकों को स्व-घोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई थी । परन्तु अब स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 25/4/2025 कर दी गई है। बिहार के सभी नागरिक अंतिम तारीख से पहले आवेदन पत्र जमा करे ।

Bihar land Survey सम्बंधित नया टॉल फ्री नंबर क्या है?

Ans. बिहार जमीन सर्वे से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि शिकायत, समस्या या कोई सुझाव देने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा टॉल फ्री नंबर 18003456215 जारी किया गया।