Purvajo Ki Jameen Apne Naam Kaise Kare: बिहार सरकार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक राज्य मे राजस्व महा अभियान के तहत कई सारे भूमि सम्बंधित कार्य किए जायगे। राज्य मे निवास करने वाले ऐसे नागरिक जो भूमि पर मालिकाना तक रखते है और अब अपनी जमीन को परिवार मे रक्त सम्बन्ध व्यक्ति के नाम करना चाहते है। या फिर आपके पूर्वज जो जमीन पर मालिकाना हक रखते है उनकी मृत्यु हो गई। और अब पूर्वजो कि जमीन को अपने नाम करवाना चाहते है। यहाँ पर हम आपको purvajo ki jameen apne naam करने से सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, इत्यादि जानकारी निचे विस्तार से उपलब्ध है।
Purvajo Ki Jameen Apne Naam Kaise Kare 2025
बिहार राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों कि समस्या एवं भ्रष्टाचार को देखते हुए भूमि सम्बंधित कार्य को राजस्व महा अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत मे 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक कैंप आयोजित करवाया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से राज्य मे निवास करने वे नागरिक जो किसी भी से भूमि पर स्वामित्व रखते है वह नागरिक अपनी जमीन मे त्रुटी को संसोधित करवा सकते है। और अपने बाप, दादा, परदादा कि जमीन को अपनी नाम करवा सकते है। इसके अलावा इस कैंप के माध्यम से आम नागरिक अपनी सम्बन्धित सभी कार्य करवा सकते है
आवश्यक दस्तावेज
- खतियान और जमाबंदी
- मृत्यु प्रमाण-पत्र
- वंशावली
- लगान रसीद
- आधार कार्ड
- वसीयत (यदि हो तो)
- अन्य आवश्यक दस्तावेज ।
कैंप मे आवेदन प्रक्रिया
राजस्व एवं महा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर बिहार राज्य सरकार द्वारा कैंप आयोजित किए जा रहे है। कैंप के माध्यम से पूर्वजो कि जमीन को अपने नाम करने कि प्रक्रिया निम्नलिखित है-
स्टेप्स 1. जमाबंदी पंजी प्रति प्राप्त करे
राजस्व एवं कर्मचारी टीम द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान मे राजस्व विभाग कि टीम आपके घर पर आपके जमीन कि जमाबंदी पंजी प्रति देकर जाएगी। जिसमे आपको अपनी जमाबंदी त्रुटी को सुधार कर सकते है अगर किसी भी प्रकार कि त्रुटी नहीं है तो केवल हस्ताकर करना होगा।
स्टेप्स 2. आवेदन फॉर्म भरे
आयोजित कैंप मे राजस्व विभाग के कर्मचारी द्वारा आपको नामांतरण फॉर्म दिया जाएगा, जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना होगा-
- जमीन का खाता नंबर, खसरा नंबर और रकबा।
- मृतक मालिक का विवरण और मृत्यु प्रमाण पत्र।
- उत्तराधिकारी का नाम, आधार नंबर, और मोबाइल नंबर।
- वंशावली और अन्य आवश्यक दस्तावेज इत्यादि ।
स्टेप्स 3. दस्तावेज जमा करे
- इसके बाद जमाबंदी पंजी प्रति जो विभाग द्वारा उपलब्ध कराई थी उसको जमा करना होगा ।
- इसके अलावा जो जमाबंदी सम्बंधित फॉर्म भरा है उसको जमा करना होगा ।
- अन्य आवश्यक दस्तावेज (मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशावली, खतियान) को कैंप मे जमा करना होगा ।
स्टेप्स 4. सत्यापन
- सभी आवश्यक फॉर्म कैंप मे जमा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा, जिसके माध्यम से आपका पंजीकरण होगा ।
- इसके बाद आपको आवेदन संख्या (Application id) दी जायगी, जिससे आप अपने आवेदन कि स्थिति को आसानी ट्रैक कर सकते है।
Important link
राजस्व महा अभियान प्रपत्र डाउनलोड लिंक | Click here |
बिहार राजस्व | |
Visit to home | Click here |