bihar land survey status 2025: बिहार राज्य मे निवास करने वाले सभी भूमि स्वामित्व रखने वाले नागरिक जिन्होंने बिहार मे भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम 2024-25 मे भाग लिया है और अभी बिहार सर्वे आवेदन स्थिति (status) की जाँच करना चाहते है।
यहाँ पर आपको bihar bhumi land status चैक करने के बारे सम्पूर्ण जानकारी बताई जाएगी। जिससे आप अपनी भूमि आवेदन स्थिति को अपने मोबाइल फोन से आसानी से चैक कर सकते है।
Bihar land Survey Status 2025
बिहार राज्य के नागरिक जो भूमि स्वामित्व रखते हैं और जिन्होंने बिहार सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह सभी नागरिक dlrs की आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन स्थिति चैक कर सकते है ।
bihar land survey status चैक करने की प्रक्रिया –
बिहार भूमि सर्वेक्षण स्थिति चेक करने के लिए के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारित वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर विजिट करे
होम पेज पर बिहार जमीन सर्वे से सम्बंधित सभी प्रकार के लिंक दिखाई देंगे, जिसमे आपको Bihar bhumi survey status लिंक की खोज करना है
बिहार लैंड सर्वे पोर्टल पर आपको “अपलोड किए गए स्व घोषणा /वंशावली यहाँ देखें” बटन पर क्लिक करना होगा ।
अब बिहार जमीन सर्वे स्थिति चैक करने वाला पेज खुल जाएगा ।
यहाँ पर बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन के दौरान रजिस्ट्रेशन आईडी मिली होगी, जिसको Reference ID भी कहते है ।
निचे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे आपको अपनी भूमि पंजीकृत रेफरेंस आईडी को दर्ज करना होगा।
अब आप अपनी आईडी को दर्ज करेंगे, उसके बाद नीचे दिए गए submit बटन पर क्लिक करना होगा ।
अब अंतिम रूप आपके सामने bihar jamin survey status खुल जायगा।
Event | Link |
Bhiar bhumi land survey status check | Click here |
Bihar jamin survey online apply link | Click here |
Home | Click here |