Dakhil kharij Status: बिहार राज्य के सभी रयत जिन्होंने दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया है और अब अपना बिहार भूमि दाखिल खारिज आवेदन स्टेटस देखना चाहते है । तो बिहार भूमि पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन स्थिति को देख सकते है। जससे आप आआनी से पता लगा सकते है कि आपका आवेदन स्वीकृति हुआ है या फिर अभी pending दिखा रहे है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पोर्टल पर भूमि सम्बंधित जानकारी प्रकार कि जानकारी प्राप्त कर सकते है । यहा पर हम आपको Bihar Dakhil kharij Registration Status देखना और दाखिल खारिज फ्रेश ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे उपलब्ध करा दिया है।
Dakhil kharij Application Status
राज्य वे नागरिक जिन्होंने बिहार भूमि सम्बंधित दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया है और अब अपना आवेदन स्थिति देखने चाहते है वह सभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर केश नंबर /मौजा / डीड /प्लाट नंबर और सुरक्षा कोड़ डालकर चैक कर सकते है ।
Dakhil kharij Status (Mutation) चैक करने कि प्रक्रिया –
दाखिल खारिज (mutation) आवेदन स्थिति देखने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा संचालित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि आधिकारित वेबसाइट -https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ लिंक पर विजिट करे।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिहार राज्य कि राजस्व विभाग कि आधिकारित वेबसाइट खुल जाएगी, जहाँ पर भूमि भूमि सम्बंधित सभी प्रकार कि जानकारी उपलब्ध है। जिसमे आपको “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखे” विकल्प दिया गया है उस पर क्लिक करे।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आप मौजा नंबर / डीड नंबर / प्लाट नंबर / केश नंबर कि मदत अपना दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देख सकते है यहा पर हम आपको प्लाट नंबर कि मदत से एप्लीकेशन स्टेटस को चैक करके बताएगे।
दाखिल खारिज आवेदन स्थिति को प्लाट नंबर से देखने के लिए सबसे पहले अपना जिला, अंचल और वित्तीय वर्ष चयन करना होगा, इसके निचे दिए गए “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
अब आप निचे दिए गए विकल्प मे से जो भी जानकारी आपको पास उपलब्ध है उसका उपयोग करके आवेदन स्टेटस देख सकते है
- प्लाट नंबर
- केश नंबर
- मौजा नंबर
- डीड नंबर
हम यहा पर प्लॉट नंबर का उपयोग कर रहे है, अब अपना नंबर, सुरक्षा कोड़ और पंजीकरण करने का वर्ष डालकर “Search” बटन पर क्लिक करे ।
अंत मे आपकी स्क्रीन पर bihar Mutation Application Status खुल जाएगा, जहाँ पर आप अपनी दाखिल खारिज आवेदन केश नंबर, खाता नंबर, प्लॉट नंबर, एप्लीकेशन डेट और स्टेटस सम्बंधित जानकारी विस्तार से देख सकते है।
Important link
बिहार भूमि दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखने का सीधा लिंक | Click here |
दाखिल खारिज के लिए आवेदन करे | Click here |
– | – |
– | – |
Home | Click here |