Bihar Rajaswa Maha Abhiyan – राजस्व महा-अभियान 2025

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा राज्य के सभी नागरिक जो भूमि पर मालिकाना हक रखने वाले है। उन सभी के लिए बिहार भूमि से जुडी समस्या को लेकर बिहार के नागरिकों को लिए “बिहार राजस्व महा अभियान” 16 अगस्त से 20/09/2025 तक चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से मुख्य रूप से बिहार भूमि मे डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों को डिजिटाईज्ड (ऑनलाइन) कराना इत्यादि कार्य किए जाएंगे।

उद्देश्य: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष “राजस्व महा-अभियान” का आयोजन 16 अगस्त 2025 से किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर / पंचायत तक पहुँच कर आपके भूमि संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार (Correcation) करना है।

Bihar revenue maha Campaign 2025

बिहार राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए भूमि सम्बंधित किसी भी प्रकार कि समस्या के समाधान के लिए 16 अगस्त 2025 से बिहार राजस्व महा अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के माध्यम से जमीन कि किसी भी प्रकार कि समस्या के समाधान के लिए भूमि सम्बंधित अधिकारी आपके घर एवं पंचायत स्तर पर आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

Bihar rajaswa maha abhiyan Overview

नाम बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
अभियान बिहार राजस्व महा अभियान
सत्र 2025
लोकेशन बिहार
माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन
अभियान शुरु होने कि तिथि 16 अगस्त 2025
स्थिति उपलब्ध है
हेल्पलाइन नंबर
आधिकारित वेबसाइट

Bihar Rajaswa maha abhiyan Latest News

बिहार सरकार द्वारा राज्य उन नागरिकों के लिए राजस्व महा अभियान शुरु किया है जो भूमि पर मालिकाना हक रखते है । इस अभियान के तहत राज्य सरकार के भूमि सम्बंधित कर्मचारीयो कि टीम आपके घर पर जमीन कि जमाबंदी पंजी कि प्रति एवं आवश्यक प्रपत्र वितरण करेगी। आवेदन प्रपत्र को भरने के साथ-साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म मे लगाना है।

इसके पश्चात आपके द्वारा भरे गए आवेदन प्रपत्र को अपनी पंचायत मे आयोजित 19 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक प्रपत्र को आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करवाना होगा।

Note: सभी को अपना बिहार जमीन सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज और प्रपत्र जमा करने के लिए उचित समय दिया जाएगा ।

राजस्व महा-अभियान पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं-

  • अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान की अशुद्धियों को ठीक करना।
  • जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराएँ।
  • संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बँटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कराएँ।
  • अपनी छूटी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करना इत्यादि।

मौजा शिविर की स्थिति कैसे देखे?

वर्तमान मे बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य मे राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आप अपने जिले, मौजा और हल्का मे शिविर आयोजन कि तारीख को नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से जान सकते है।

  • बिहार मौजा शिविर स्थिति देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि कि आधिकारित वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट करे ।
  • पोर्टल के होम पर आने के पश्चात आपको “राजस्व महा-अभियान” लिंक पर क्लिक करे ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको अपना जिला, अंचल और हल्का का चयन करना है।

मौजा का शिविर स्थिति देखे

  • इसके बाद निचे दिए गए “Proceed” बटन पर क्लिक करे
  • अंत मे आपकी स्क्रीन पर शिविर आयोजन कि तिथि प्रदर्षित हो जायगी । जिसका आप Excel मे Eport कर सकते है ।

Bihar Rajaswa Maha Abhiyan Form Download राजस्व महा अभियान प्रपत्र

Bihar Rajaswa maha abhiyan form download 2025 जारी हो चूका है। यहाँ पर बिहार राजस्व महा अभियान फॉर्म डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। राज्य के वे नागरिक जो किसी भी प्रकार से जमीन पर स्वामित्व रखते है और जमीन सम्बंधित त्रुटी के अनुसार प्रपत्र को डाउनलोड करे, इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपनी पंचायत मे आयोजित शिविर मे जमा करा सकते है।

विषय राजस्व महा-अभियान प्रपत्र पीडीएफ
राजस्व महा-अभियान पंफ्लेट Click here
राजस्व महा-अभियान हेतु पुरानी जमाबंदी के साथ जमा किया जाने वाला शपथ पत्र Click here
राजस्व महा-अभियान हेतु उत्तराधिकार दाखिल-खारिज हेतु प्रपत्र Click here
राजस्व महा-अभियान हेतु बंटवारा / उत्तराधिकार बंटवारा हेतु दाखिल-खारिज हेतु प्रपत्र Click here
अंचल मॉडल माइक्रो प्लान Click here
राजस्व महा-अभियान हेतु छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु शपथ पत्र Click here

प्रमंडल से बिहार जमाबंदी शीट निकाले

Patna Division Click here
Saran Division Click here
Tirhut Division Click here
Purnia Division Click Here
Bhagalpur Division Click Here
Darbhanga Division Click Here
Kosi Division Click Here
Magadh Division Click Here
Munger Division Click Here
= =

Important link

Bihar bhumi Rajaswa maha abhiyan portal link Click here
Rajaswa mha abhiyan Notice Click here
Home Click here

 

बिहार राजस्व महा अभियान कि अंतिम तिथि क्या है?

Ans. बिहार राजस्व महा अभियान 16 अगस्त 2025 से शुरु किया गया। अभियान के तहत टीम आपके घर पहुंचेगी और जमाबंदी कि प्रति के साथ आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी। बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभी कि अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 रखी गई है।

Leave a Comment