Bihar Parimarjan Plus Apply Online 2025 – अपनी जमीन नेट पर चढ़ाएं, घर बैठे

Bihar Parimarjan Online Apply: बिहार राज्य मे निवास करने वाले सभी भूमि मालिकाना हक रखने वाले नागरिक अगर आपकी जमीन कि जमाबंदी मे नाम या क्षेत्रफल किसी भी प्रकार कि त्रुटी होने पर आप खुद अपने मोबाइल फोन से आसानी से सुधार कर सकते है । बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए भूमि सम्बंधित त्रुटीयो मे सुधार करने के लिए parimarjanplus.bihar.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया गया है बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल पर भूमि सुधार सम्बंधित कार्य, लॉगिन प्रक्रिया, करेक्शन इत्यादि । सभी प्रकार कि जानकारी यहा पर उपलब्ध कराई गई है ।

Bihar parimarjan plus 2025

बिहार राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों कि भूमि सम्बंधित समस्या को ध्यान मे रखते हुए बिहार भूमि का मालिकाना हक रखने वाले सभी नागरिकों के लिए बिहार परिमार्जन प्लस वेबसाइट का संचालन किया गया, जिसकी मदत से आप आसानी से अपने जमीन सम्बंधित त्रुटी, दस्तावेज मे संशोधन और अन्य भूमि सम्बंधित कार्यों मे सुधार कर सकते है ।

Bihar bhumi parimarjan Overview

Name Bihar parimarjan
Dipartment Revenue and Land Reforms Department Bihar
Location Bihar
Category Property
Mode Online
Fees Nill
Application Status Available
Service Bihar Parimarjan Apply, Correction, Document Upload, etc.
Official website parimarjanplus.bihar.in

 

How to Apply Online bihar parimarjan 2025?

बिहार परिमार्जन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार कि आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.in पर विजिट करे

होम पेज पर “Parimarjan Plus” बटन पर क्लिक करे

Parimarjan Plus

अगर आपने पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली है तो अपनी User id और  password डालकर बिहार परिमार्जन प्लस वेबसाइट पर लॉगिन करें।

bihar Parimarjan Plus Login page

नोट : अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सामान्य जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फोन करके अपने लॉगिन आईडी बनाएं।

अब अपनी स्क्रीन पर डेशबोर्ड खुल जाएगा, जिमसे “ परिमार्जन हेतु आवेदन करें” लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

अब आपको अपनी जमीन सम्बंधित विवरण को दर्ज करना होगा, इसके आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि जमाबंदी सम्बंधित जानकारी खुल जायगी जिसमे आप भूमि जमाबंदी मे त्रुटी मे सुधार कर सकते है ।

bihar Parimarjan Apply Online

इसके बाद जमाबंदी मे हुई त्रुटी मे सुधार सम्बंधित दस्तावेज को pdf file मे उपलोड करना होगा ।

अब बिहार भूमि जमाबंदी संसोधन करने के बाद “Submit” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।

बिहार भूमि परिमार्जन प्लस आवेदन पूर्ण होने पर आपकी स्क्रीन पर आवेदन संख्या प्रदर्शित हो जाएगी। अंत मे अपने आवेदन फार्म रसीद (acknowledgment) का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले ।

Important links

Bihar bhumi parimarjan Click here
Bihar Parimarjan  status Kaise Check Kare Click here
Visit to home More information Bihar bhumi Click here

Leave a Comment