Bihar LPC Apply Online 2025: LPC Certificate ऑनलाइन कैसे बनाए

Bihar LPC Apply Online 2024-25: बिहार LPC क्या है? बिहार एलपीसी (Land Possession Certificate) जिसे हिंदी मे भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र भी कहा जाता है एलपीसी बिहार सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो यह प्रमाणित करता है कि भूमि का स्वामित्व और कब्जा संबंधित व्यक्ति के पास है। यह एलपीसी सर्टिफिकेट बिहार सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसका उपयोग विभिन्न आधिकारिक कार्यों में किया जाता है जिसमे मुख्यरूप से भूमि को बेचना, खरीदना, ऋण आदि के लिए आवेदन, या फिर अन्य कानूनी प्रक्रियाए।

Bihar Bhumi LPC Overview

Post Name Bihar LPC Online Apply 2024-25
Department Revenue and Bihar Land Department
 Beneficiary location bihar
Mode Online
Application fee Nill
Launch of the service bihar government
Section 2024-25
Status Available
Category Bihar bhumi LPC
Official website biharbhumi.bihar.gov.in

Required Documents For Bihar LPC Online Apply 2025?

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • भूमि का केवाला, खेसरा, खतौनी व अन्य सभी दस्तावेज
  • भूमि बेचने वाले व्यक्ति कि वंशावली
  • मूल-निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Bihar LPC Application Form 2025

बिहार एलपीसी हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Registration प्रकिया –

  • बिहार भूमि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट -https://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।
  • होम पर “एल० पी० सी० आवेदन करे” विकल्प पर क्लिक करे।
  • एक नया विंडो खुलेगा जिसमे “Registration” विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद person detail और address डालकर “Register Now” बटन पर क्लिक करे।
  • अंत मे बिहार एलपीसी रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायगा।

Bihar LPC ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का आधिकारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन किस तरह से करना है आइये जानते है।

चरण 1. बिहार लैंड पोज़ेशन सर्टिफ़िकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारित वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है ।

चरण 2. वेबसाइट के होम पेज पर “एल० पी० सी० आवेदन करे” विकल्प का चयन करके क्लिक करे।

चरण 3. अब आपके सामने लॉगिन विंडो खुल जाएगी जिसमे Citizen विकल्प का चयन करते हुए अपना मोबाइल नंबर और कैपचा कोड डालकर लॉगिन करे।

LPC login

चरण 4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी खुल जाएगी तथा अपना जिला और अंचल को सिलेक्ट  करके “नया एलपीसी आवेदन करे” बटन पर क्लिक करे।

चरण 5. इसके बाद अपना हल्का, मोजा और जमीन से सम्बंधित जानकारी जेसे – भाग बर्तमान, पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत का नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें, कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे आदि मे से किसी एक विकल्प का चयन करके जानकारी डाले।

नोट: “अगर खाता नंबर से खोजें” विकल्प का चयन करते है तो आपको अपना बिहार भूमि का खाता नंबर डालना होगा ।

चरण 6. इसके बाद आपको जानकारी दर्ज करने के बाद निचे “Search” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

चरण 7. अब आपके सामने “भूमि दखल – कब्जा प्रमाण पत्र हेतु जमाबंदी प्रतिवेदन सूची” दिखाई देगी। दाई और “चयन करे” विकल्प पर क्लिक करे।

चरण 8. अब आपकी स्क्रीन पर जमाबंदी प्रतिवेदन सूची के निचे “Apply for LPC” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Bihar LPC Apply Online

चरण 9. अब आपके सामने बिहार एलपीसी आवेदन फॉर्म 2025 खुल जायगा जिसमे आवेदक कि जानकारी जेसे –

  • आवेदक का पूरा नाम
  • आवेदक और अभिभावक के बीच के संबंध को चुने
  • वर्तमान पता
  • आवेदक के अभिभावक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार नंबर
  • स्थायी पता आदि विवरण को दर्ज करे।

चरण 10. इसके बाद “स्व घोषणा” फॉर्म को भरके डॉक्यूमेंट को उपलोड करे।

चरण 11. अब कैपचा कोड को दर्ज करे तथा “Save as Next” बटन पर क्लिक करे। और पुन: कोड़ को डालकर “Final Submit” बटन पर क्लिक करे।

Bhiar bhulekh LPC Apply Video Solution

Important Link

LPC Apply Online link Registration | Login
LPC Application Status Check link Click here
LPC application print out Link Click here
LPC Update /Correction/Edit link Click Here
LPC Ofline Form PDF link Click here
Bihar bhumi lagan link Click here
Official website Click here

 

 

 

Leave a Comment