bihar jamin kewala: बिहार जमीन सम्बंधित किसी भी कार्य के उपयोग के लिए जमीन कर केवाला का उपयोग करते है परतु आम नागरिको bihar jamin kewala kaise nikale इसके बारे मे पता नहीं होता है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा बिहार के आम नागरिको के लिए https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/ पोर्टल कि शुरुआत कि गई । जिसकी मदत से आसानी से अपने मोबाइल का उपयोग करके अपने घर से बिहार जमीन केवाला निकाल सकते है।
bihar jamin kewala
बिहार राज्य मे निवास करने वाले सभी नागरिक जो भूमि स्वामित्व का अधिकार रखते है। और अपनी जमीन के किसी भी कार्य के लिए बिहार जमीन के लिए केवाला को डाउनलोड करना चाहते है। तो आप बिहार भू अभिलेख पोर्टल के माध्यम से अपना केवाला डाउनलोड कर सकते है। परतु आप सोच रहे होंगें कि हमें तो चैक करने के बारे मे पता ही नहीं है आप चिंता न करे। यहाँ पर आपको बिहार भूमि केवाला चैक करने के बारे मे स्टेप्स वाइज जानकारी निचे दी गई है।
Bihar jamin kewala Overview
Name | bihar jamin kewala kaise nikale 2025 |
Dipartment | bihar bhumi |
Current year | 2025 |
Mode | Online |
Category | Sarkari Yojana |
Fees | 600/-₹ |
Official website | bhuabhilekh.bihar.gov.in |
Registration प्रक्रिया
सबसे पहले बिहार केवाला को चैक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारित वेबसाइट लिंक https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/app/registration पर विजिट करे
होम पेज पर आने के बाद Login page दिखाई देगा, जिसमे Public Login पर क्लिक करे
अब आपको नीचे “New User Registration” लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
अब अपना मोबाइल नंबर डाले तथा निचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया होगा उसको दर्ज करे।
अब आपकी स्क्रीन पर बिहार केवाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायगा, जिसमे आपसे पूछी गई सामान्य जानकारी को दर्ज करे ।
अब आपको निचे सबमिट बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे । इस तरह से आपको बिहार केवाला रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
How to download bihar jamin kewala PDF?
बिहार जमीन केवाला कि पीडीएफ को आधिकारित वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड कि मदत से लॉगिन करके ऑनलाइन चैक कर सकते ह।
bihar jamin kewala kaise nikale:- प्रक्रिया
सबसे पहले बिहार भूमि कि आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.Bihar.gov.in पर विजिट करें
पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद “Bhu Abhilekh” लिंक पर क्लिक करे
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिहार केवाला लॉगिन पेज खुल जायगा, जिसमे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायगा, जिसमे अपना डॉक्यूमेंट टाइप, ऑफिस का नाम, अपने जिला का नाम, मोजा, खाता नंबर, खसरा नंबर आदि विवरण को दर्ज करे
निचे आपको “Search” बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
अब आपकी स्क्रीन पर बिहार जमीन से सम्बंधित सभी प्रकार कि पीडीएफ फाइल दिखाई देने लगेंगी, जिसमे से आपको अपनी bihar jamin kewala PDF Downoad कर लेना है ।
इस तरह से आप आसानी से बिहार भूमि का ऑनलाइन केवाला को प्राप्त कर सकते है।
Important Links
bihar jamin kewala User new Registration | Click here |
bihar jamin kewala (Public) Login | Click here |
Home | Click here |