Bihar Jamabandi Form Kaise bhare 2025: बिहार राजस्व महा अभियान 2025 के तहत जमाबंदी पंजी प्रति वितरण कि जा रही है। इस जमाबंदी पंजी प्रति फॉर्म मे रयतो को त्रुटियो मे सुधार करने का मौका मिल रहा है। यह अभियान राज्य सरकार द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक आयोजित करवाया जाएगा। जिसमे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मचारी घर -घर जाकर आपके जमीन कि जमाबंदी पंजी प्रति वितरण करेंगे। इसके अलावा गांव एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है । यहा पर हम, जमाबंदी पंजी प्रति फॉर्म कैसे भरे, इसके बारे मे निचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है ।

Jamabandi panji prati क्या है?
जमाबंदी पंजी प्रति आपके जमीन के रिकॉर्ड कि एक कॉपी होती है जिसमे आपके जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी (खाता नंबर, खसरा नंबर, मालिक का नाम) उल्लेखित होती है । इस अभियान के माध्यम से सभी कर्मचारी आपके घर पर जाकर जमाबंदी पंजी कि कॉपी उपलब्ध कराएगे, जिसमे आपको त्रुटी सुधार का खाली स्थान दिया गया होगा जहाँ पर आपको सही विवरण दर्ज करना है ।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- वंशावली
- लगान रसीद
- बंटवारा अभिलेख
- पुरानी खतौनी या कोर्ट आदेश इत्यादि ।
Bihar Jamabandi Panji Parti Form Kaise bhare?
जमाबंदी पंजी प्रति मे त्रुटि सुधार प्रति मे ही संसोधन करना होगा। अन्य कारणों के लिए आवश्यक फॉर्म उपलब्ध है। निचे दिए चरणों का पालन करके आप आसानी से फॉर्म को भर सकते है।
चरण 1. सबसे पहले राजस्व विभाग के कर्मचारीयो द्वारा दी गई जमाबंदी पंजी प्रति और आवेदन फॉर्म आपके पास होना चाहिए, अगर जमाबंदी प्रति फॉर्म नहीं है तो विभाग कि आधिकारित वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
चरण 2. इसके बाद विभाग द्वारा दी गई जमाबंदी पंजी प्रति हार्ड कॉपी मे रैयत का नाम और पता, खाता नंबर, खेसरा नंबर, रकबा (क्षेत्रफल), लगान की राशि और अन्य कोई विवरण जो गलत या छूटा हुआ है या फिर कोई त्रुटी है तो उसे खाली स्थान में सही विवरण को दर्ज करना होगा।
चरण 3. जमाबंदी मे त्रुटी सुधार करने के लिए खाली स्थान मे सही जानकारी कैसे दर्ज करे, आइये जानते है कि आप किस तरह से जमाबंदी मे सही विवरण को दर्ज कर सकते है ।
जेसे:-
- यदि नाम गलत है: आप नाम राम कुमार है और राम लिखा है तो उसमे करेक्शन नाम राम कुमार लिखे।
- यदि रकबा गलत है: यदि आपके पास एक एकड़ जमीन है जमाबंदी मे 0.6 लिखा हुआ है तो उसको संसोधित करके सही अंक दर्ज करे।
- अन्य गलत विवरण : यदि आपकी जमाबंदी मे अन्य किसी भी प्रकार कि गलती है तो निचे दी गई खालिस्तान में सही विवरण भरे।
चरण 4. अंत मे जमाबंदी पंजी प्रति का फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।
ऑनलाइन ट्रैकिंग कैसे करे?
जमाबंदी पंजी प्रति फॉर्म जमा करने के बाद परिमार्जन प्लस पोर्टल या E Mutation कि आधिकारित वेबसाइट पर ट्रैकिंग कर सकते है ।
Important link
Bihar Rajaswa maha abhiyan सम्बंधित जानकारी | यहा देखे |
बिहार जमाबंदी पंजी प्रति स्टेटस | यहा देखे |
– | – |
Home | Click here |