Bihar Jamabandi – जमाबंदी पंजी 2025 देखें

Bihar Jamabandi: सरकार द्वारा भूमि रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित एवं संरक्षित रखा जाता है जिसे बिहार मे जमाबंदी पंजी के नाम जानते है। जमाबंदी पंजी को बिहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आईडी (खाता संख्या) से माध्यम से ऑनलाइन चैक कर सकते है। यहाँ पर हम बिहार भूमि जमाबंदी और अन्य सभी जानकारी के बारे यहाँ चर्चा करेंगे।

जमाबंदी पंजी क्या है?

जमाबंदी पंजी बिहार भूमि से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण सरकारी सरकारी दस्तावेज है जिसमे भूमि स्वामित्व की स्थिति, धारक, क्षेत्र और अधिकारों के बारे मे जानकारी देता है। इसे जमाबंदी के नाम से जाना जाता है। यह दस्तावेज भूमि मालिक, खसरा नंबर, खाता संख्या और भूमि पर बंधन या बकाया और लागू लगान (टैक्स) के बारे मे जानकारी देता है।

बिहार जमाबंदी पंजी कैसे चैक करे?

Bihar Jamabandi
Bihar Jamabandi

बिहार भूलेख जमाबंदी पंजी को आधिकारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खाता नंबर की सहायता से देख सकते है। जमाबंदी देखने के लिए निम्न चरणो का पालन करे।

चरण 1. जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूलेख की आधिकारित वेबसाइट – www.biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।

चरण 2. पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद “जमाबंदी पंजी” विकल्प का चयन करे ।

चरण 3. इसके बाद पंजी-II प्रतिवेदन विंडो खुल जाएगी, जिसमे अपना जिला और अंचल का चुनाव करके “Process” बटन पर क्लिक करे।

चरण 4. अब आपको निम्नलिखित मे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा –

  • भाग बर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे

चरण 5. ऊपर दिए गए विकल्प मे किसी एक विकल्प का चयन करे जिसके बारे मे आप जानकारी पाना चाहते है यहाँ पर हम “खाता नंबर से खोजे” विकल्प का चयन किया है।

चरण 6. अब आपको सुरक्षा कोड डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है।

चरण 7. अब आपके सामने स्क्रीन “पंजी-II प्रतिवेदन सूची” खुल जाएगी।

चरण 8. इसके बाद अंतिम रूप से आपके सामने Bihar jamabandi panji स्क्रीन पर खुल जाएगी। जमाबंदी लिस्ट 2025 मे दाई और “देखें” विकल्प पर क्लिक करे।

चरण 9. अब आप अपनी जमाबंदी पंजी को देख सकते है जिसमे अंतिम लगान विवरण, दाखिल खारिज विवरण के बारे मे देख सकते है।

Register 2 (रजिस्टर 2) जमाबंदी पंजी  कैसे चैक करे

Bihar jamabandi register 2

बिहार जमीन का जमाबंदी रजिस्टर 2 जमाबंदी पंजी चैक करने के लिए बिहार भूमि कि आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे

इसके बाद “बिहार भूमि रजिस्टर 2 जमाबंदी पंजी देखे” विकल्प पर क्लिक करे

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे अपना जिला, अंचल और मोजा चुनकर प्रोसेस बटन पर क्लिक करे

अब रजिस्टर 2 को चैक करने के लिए इनमे से कोई एक विकल्प का चुनाव करे

  • खसरा नंबर
  • रेयत का नाम से
  • खाता नंबर
  • प्लाट नंबर

मे यहाँ पर खसरा नंबर का चुनाव करुँगा ।

अब आप से पूछी गई जानकारी को दर्ज करे

अब “Search” बटन पर क्लिक करे

अंत मे आपकी स्क्रीन पर बिहार रजिस्टर 2 सूची खुल जाएगी, तथा register 2 देखे विकल्प पर क्लिक करे

Bihar bhumi jankari register 2 / जमाबंदी प्रति 2 कि सम्पूर्ण विवरण खुल जायगा, जिसमे अंतिम लगान और दाखिल खारिज विवरण खुल जायगा ।

bihar bhumi jamabandi transfer

बिहार जमीन स्वामित्व उत्परिवर्तन करने के लिए अपने परिवार के सभी सदस्यों का सहमति पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि वेबसाइट पर जमा करना होगा, या आप आने अपने नजदीकी अंचल कार्यलय मे जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Important link

जमाबंदी पंजी लिंक यहाँ देखें

Leave a Comment