[Download] Bihar Jamabandi – जमाबंदी पंजी, ऑनलाइन आवेदन, करेक्शन 2025

Bihar Jamabandi 2025: सरकार द्वारा भूमि रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित एवं संरक्षित रखा जाता है जिसे बिहार मे जमाबंदी पंजी के नाम जानते है। जमाबंदी पंजी को बिहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आईडी (खाता संख्या) से माध्यम से ऑनलाइन चैक कर सकते है। यहाँ पर हम बिहार भूमि जमाबंदी और अन्य सभी जानकारी के बारे यहाँ चर्चा करेंगे।

जमाबंदी पंजी क्या है?

जमाबंदी पंजी बिहार भूमि से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण सरकारी सरकारी दस्तावेज है जिसमे भूमि स्वामित्व की स्थिति, धारक, क्षेत्र और अधिकारों के बारे मे जानकारी देता है। इसे जमाबंदी के नाम से जाना जाता है। यह दस्तावेज भूमि मालिक, खसरा नंबर, खाता संख्या और भूमि पर बंधन या बकाया और लागू लगान (टैक्स) के बारे मे जानकारी देता है।

Bihar Jamabandi Overview

नाम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग – बिहार
पोस्ट का नाम बिहार जमाबंदी पंजी / रजिस्टर 2 बिहार
श्रेणी बिहार भूमि
मोड़ ऑनलाइन
लोकेशन बिहार
उदेश्य राज्य के भूमि पर मालिकाना हक रखने वालो नागरिकों को भूमि विवरण प्रदान करना।
लाभ बिहार राज्य के नागरिकों
शुल्क किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है
सुर्विस संचालन बिहार राज्य सरकार
हेल्पलाइन नंबर

बिहार जमाबंदी नवीनतम अपडेट

बिहार राज्य सरकार भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार मे निवास करने वाले सभी भूमि स्वामित्व के लिए बड़ी खबर आ रही जिसमे अब भूमि सम्बंधित होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अब सरकार द्वारा भूमि स्वामित्व को अब अपनी जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। जिससे जमीन रेयत मे बदलाव भूमि का मालिकाना हक़ रखने वाला व्यक्ति कर पाएगा और अन्य व्यक्ति आपकी जमीन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकेगा।

राजस्व महा-अभियान: जमाबंदी पंजी प्रति आवेदन प्रक्रिया

बिहार राज्य सरकार द्वारा वर्तमान मे बिहार राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पंचयात स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप मे कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। आज हम आपको अपनी जमाबंदी आवेदन और जमाबंदी मे त्रुटी संसोधन करने के बारे मे एवं संसोधन फॉर्म को राजस्व महा-अभियान के तहत आयोजित कैंप मे फॉर्म को कैसे जमा कर सकते है।

आप बता दे कि यह प्रक्रिया पूर्णत: ऑफलाइन होगी, जिसमे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मचारी आपके घर पर जमाबंदी कि पंजी देकर जाएंगे और फिर जमाबंदी फॉर्म भरकर आवश्यक त्रुटी सुधार कर सकते है ।

बिहार जमाबंदी पंजी के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे:-

सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार कि टीम द्वारा आपको उपलब्ध कराई गई, बिहार जमाबंदी पंजी होनी चाहिए, अगर नहीं है तो आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है या फिर आप कुछ समय इंतजार करें भूमि सुधार विभाग कि टीम आपको जल्द ही जमाबंदी पंजी उयलब्ध करा देंगी।

यहाँ पर आप देख सकते है बिहार राजस्व महा अभियान के तहत कुछ इस तरह तरह कि जमाबंदी पंजी कि प्रति होगी।

जमाबंदी पंजी प्रति

इस जमाबंदी पंजी प्रति मे आपके भूमि सम्बंधित सभी प्रकार कि जानकारी होगी, अगर आपको लगता है कि इसमें दी गई जानकारी सही नहीं तो आप जमाबंदी पजी प्रति मे करेक्शन/ सुधार कर सकते है।

सुधार करने के लिए निचे दी गई इमेज के अनुसार अपनी जमाबंदी पंजी प्रति मे सही जानकारी को दर्ज करना होगा, जिसमे सुधार करना चाहते है।

बिहार जमाबंदी पंजी करेक्शन

यहाँ पर आपको विभाग द्वारा दी गई पंजी प्रति मे निचे लिखा हुआ मिलेगा कि “अगर कोई खेसरा छुट गया हो तो उसे यहाँ भरें।” जिसमे सही जानकारी दर्ज करनी होगी।

इसके बाद आपको एक शपथ पत्र को भरना होगा।

जमाबंदी पंजी सुधार शपथ पत्र

इसके बाद जमाबंदी पंजी संसोधन प्रति और शपथ पत्र को अपने पंचायत मे आयोजित कैंप मे जमा करवा सकते है।

जमाबंदी चैक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन का नाम
  • जिला
  • मौजा
  • खसरा नंबर
  • खाता नंबर
  • जमाबंदी संख्या इत्यादि।

बिहार जमाबंदी पंजी कैसे चैक करे?

Bihar Jamabandi
Bihar Jamabandi

बिहार भूलेख जमाबंदी पंजी को आधिकारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खाता नंबर की सहायता से देख सकते है। जमाबंदी देखने के लिए निम्न चरणो का पालन करे।

चरण 1. जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले बिहार भूलेख की आधिकारित वेबसाइट – www.biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।

चरण 2. पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद “जमाबंदी पंजी” विकल्प का चयन करे ।

चरण 3. इसके बाद पंजी-II प्रतिवेदन विंडो खुल जाएगी, जिसमे अपना जिला और अंचल का चुनाव करके “Process” बटन पर क्लिक करे।

चरण 4. अब आपको निम्नलिखित मे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा –

  • भाग बर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • जमाबन्दी संख्या से खोजे
  • कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे

चरण 5. ऊपर दिए गए विकल्प मे किसी एक विकल्प का चयन करे जिसके बारे मे आप जानकारी पाना चाहते है यहाँ पर हम “खाता नंबर से खोजे” विकल्प का चयन किया है।

चरण 6. अब आपको सुरक्षा कोड डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है।

चरण 7. अब आपके सामने स्क्रीन “पंजी-II प्रतिवेदन सूची” खुल जाएगी।

चरण 8. इसके बाद अंतिम रूप से आपके सामने Bihar jamabandi panji स्क्रीन पर खुल जाएगी। जमाबंदी लिस्ट 2025 मे दाई और “देखें” विकल्प पर क्लिक करे।

चरण 9. अब आप अपनी जमाबंदी पंजी को देख सकते है जिसमे अंतिम लगान विवरण, दाखिल खारिज विवरण के बारे मे देख सकते है।

रजिस्टर 2 बिहार (Register 2) जमाबंदी पंजी चैक कैसे करे?

Bihar jamabandi register 2

बिहार जमीन का जमाबंदी, रजिस्टर 2 बिहार जमाबंदी पंजी चैक करने के लिए बिहार भूमि कि आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे

इसके बाद “बिहार भूमि रजिस्टर 2 जमाबंदी पंजी देखे” विकल्प पर क्लिक करे

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे अपना जिला, अंचल और मोजा चुनकर प्रोसेस बटन पर क्लिक करे

अब रजिस्टर 2 को चैक करने के लिए इनमे से कोई एक विकल्प का चुनाव करे

  • खसरा नंबर
  • रेयत का नाम से
  • खाता नंबर
  • प्लाट नंबर

मे यहाँ पर खसरा नंबर का चुनाव करुँगा ।

अब आप से पूछी गई जानकारी को दर्ज करे

अब “Search” बटन पर क्लिक करे

अंत मे आपकी स्क्रीन पर बिहार रजिस्टर 2 सूची खुल जाएगी, तथा register 2 देखे विकल्प पर क्लिक करे

Bihar bhumi jankari register 2 / जमाबंदी प्रति 2 कि सम्पूर्ण विवरण खुल जायगा, जिसमे अंतिम लगान और दाखिल खारिज विवरण खुल जायगा ।

bihar bhumi jamabandi transfer

बिहार जमीन स्वामित्व उत्परिवर्तन करने के लिए अपने परिवार के सभी सदस्यों का सहमति पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि वेबसाइट पर जमा करना होगा, या आप आने अपने नजदीकी अंचल कार्यलय मे जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Important link

Jamabandi panji dekhe Click here
Register 2 Bihar dekhe Click here
अपना खाता देखे Click here
जमाबंदी नंबर देखे Click here
ऑनलाइन लगान बिहार Click here
बिहार दाखिल खारिज Click here
Home Click here

Leave a Comment