Bihar bhumi Plus जन शिकायत पोर्टल पर, घर बैठे करे शिकायत

Bihar bhumi plus portal 2025: बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार मे भूमि स्वामित्व रखने वाले नागरिकों के लिए वर्तमान मे बिहार भूमि सर्वे का का कार्य चल रहा है परन्तु बिहार मे निवास करने वाले नागरिक भूमि सर्वे के चलते काफी परेशान हो रहे है और भूमि सर्वे कर्मचारी सर्वे के नाम पर आर्थिक शोषण कर रहे थे। जिसके चलते बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी जी ने आम नागरिकों की समस्या को समझते हुए बिहार नागरिकों के लिए भूमि सम्बन्धित शिकायत करने के लिए एक नवीनतम पोर्टल biharbhumiplus.bihar.in की शुरुआत की गई।

आज हम आपको यहाँ पर इस पोर्टल के बारे मे नीचे विस्तार से जानकारी के साथ इस पोर्टल के लाभ, शिकायत दर्ज कैसे करे?,  बिहार भूमि प्लस पोर्टल 2025 का उपयोग कैसे करे, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी यहाँ पर उपलब्ध कराई गई है ।

Bihar bhumi plus Portl

बिहार मे वर्तमान भूमि सर्वे का कार्यक्रम लगातार चल रहा है परन्तु आम नागरिकों का सर्वे के नाम पर अत्यधिक शोषण के चलते बिहार राज्य सरकार द्वारा शिकायत पोर्टल की शुरुआत की गई। बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और सुरक्षा कोड़ डालकर लॉगिन करके ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।

Bihar bhumi plus Overview

Name bihar bhumi puls new portal lounch
Location Bihar
 Launch date 8 May 2025
Portal biharbhumiplus.bihar.in
Category bihar Property, help
Portal type bihar bhumi help Portal
Official website biharbhumi.bihar.in

Bihar bhuni Latest News 

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी जी ने बिहार राज्य के नागरिकों के लिए 8 मई 2025 को बिहार भूमि सम्बंधित नवीनम पोर्टल को लॉन्च किया गया। इस पोर्टल का उदेश्य बिहार के वे नागरिक जो बिहार मे भूमि का स्वामित्व रखने है और बिहार भूमि सर्वे मे भाग लिया है वर्तमान मे सर्वे के कारण आम नागरिकों को समस्या के समाधान के चलते https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/pg/ पोर्टल की शुरुआत की गई ।

Bihar bhumi Shikayat service

बिहार भूमि जन शिकायत पोर्टल निचे दिए गए सभी विषय से सम्बंधित ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है ।

  • दाखिल खारिज
  • एल० पी० सी० (दखल-कब्जा प्रमाण पत्र)
  • परिमार्जन प्स
  • भू-लगान
  • प्रमंडलीय आयुक्त राजस्व न्यायालय
  • समाहर्ता राजस्व न्यायालय
  • अपर समाहर्ता राजस्व न्यायालय
  • भूमि सुधार उप समाहर्ता (DCLR) राजस्व न्यायालय
  • अंचलाधिकारी राजस्व न्यायालय (सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण)
  • भूअभिलेख पोर्टल
  • भूमि संपरिवर्तन
  • ई-मापी
  • भू-अधिभार (Land Encumbrances)
  • जमाबंदी इत्यादि ।

Bihar bhumi plus Portal Par Sikayat kaise kare?

बिहार भूमि सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि की आधिकारित वेबसाइट या bihabhumiplus.bihar.in पर विजिट करे

पोर्टल के होम पर आने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और सुरक्षा कोड को दर्ज करना होगा ।

Bihar bhumi plus portal Login

अब निचे दिए गए “लॉग इन करे” बटन पर क्लिक करे

अब आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी को भेजा गया है उसे दर्ज करके Verified बटन पर क्लिक करे ।

अब आपकी स्क्रीन पर “शिकायत दर्ज करे” बटन पर क्लिक करना है ।

अब आपको online seva का चुनाव करते हुए, जिस विषय पर आपको शिकायत दर्ज करनी है उस विकल्प का चुनाव करे, तथा आपको जो शिकायत करनी है उसको 1000 शब्दो मे लिखित रूप से लिखना होगा।

Bihar bhumi jan shikayat portal page

इसके बाद अपना आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा और आवेदन करे बटन पर क्लिक करके आबेदन को सबमिट करे ।

Bihar bhumi plus – जन शिकायत पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए लॉगिन आईडी कैसे बनाए?

👉 यहाँ देखे

Important link

Bihar bhumi plus Portal link Click here
Bihar bhumi plus Registration Click here
Visit to home Click here

Leave a Comment