Bihar bhumi Parimarjan Plus Application Status 2025 कैसे चैक, घर बैठे

Bihar bhumi Parimarjan Plus Application Status Check 2025: बिहार सरकार द्वारा भूमि से जुड़े सभी कार्यों को डिजिटल और आसान बनाने के लिए “बिहार भूमि परिमार्जन” पोर्टल कि शुरुआत कि गई है। बिहार भूमि डिजिटल योजना का लाभ बिहार के सभी नागरिक ले सकेंगे। भूमि परिमार्जन प्लस स्थिति (Status) देखने कि प्रकिया को आसान बना दिया गया है। अगर आप Bihar bhumi parimarjan puls Status check करना चाहते है तो यहाँ पर आपको भूमि परिमार्जन का सीधा लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गए है और कैसे चैक कर सकते है इसके बारे मे निचे स्टेप्स वाइस जानकारी दी गई है।

बिहार परिमार्जन पल्स क्या है?

बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी भूमि से जुडी ऑनलाइन सेवा है जिसके माध्यम से बिहार के सभी नागरिक कम समय और आसानी से भूमि से जुड़े कार्य जेसे डिजिटल जमाबंदी रजिस्ट्रेशन त्रुटियो मे सुधार आदि। कार्यों को ऑनलाइन आसानी से कर सकते है।

bihar land Parimarjan plus Overview

विशेषता  विवरण
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
पोर्टल का नाम बिहार भूमि परिमार्जन पोर्टल
सेवाए भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन, दाखिल-खारिज, विवाद समाधान
जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, खतियान, भू-राजस्व रसीद
राज्य बिहार
उपयोगकर्ता बिहार के नागरिक
लाभ पारदर्शिता, समय की बचत, डिजिटल रिकॉर्ड
स्टेटस उपलब्ध
आधिकारित वेबसाइट parimarjan.bihar.gov.in

बिहार भूमि परमार्जन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • खतियान की प्रति
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • वंशावली प्रमाण पत्र
  • भू-राजस्व रसीद
  • आवेदन पत्र
  • जमीन से संबंधित अन्य दस्तावेज

बिहार भूमि परिमार्जन आवेदन स्थिति कैसे देखें?

बिहार भूमि ऑनलाइन आवेदन कि स्थित ऑफिसियल वेबसाइट – www.biharbhumi.bihar.gov.in पर चैक कर सकते है। बिहार जमीन कि स्थिति देखने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे।

चरण 1. बिहार भूलेख परिमार्जन प्लस आवेदन स्टेटस को देखने के लिए आधिकारित पोर्टल – https://parimarjan.bihar.gov.in पर जाना होगा।

चरण 2. होम पेज पर “बिहार भूमि परिमार्जन आवेदन स्थिति देखें” विकल्प का चयन करे।

Bihar Bhumi Parimarjan Plus Link

चरण 3. इसके बाद आपको Bihar bhumi parimarjan status Direct link – https://parimarjanplus.bihar.gov.in/ParimarjanNew/trackapplication.aspx पर रिडायरेक्ट कर दिया जायगा।

Bihar Bhumi Parimarjan Plus Application Status

चरण 4. यहाँ पर आपको अपना जिला, अंचल, आवेदन संख्या और दिया गया सुरक्षा कोड (*+*=*) डालकर “Search” बटन पर क्लिक करे।

चरण 5. अंत मे आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि परिमार्जन आवेदन कि स्थिति खुल जाएगी। जिसमे अपनी सभी प्रकार कि जानकारी चैक कर सकते है।

Important links

Bhiar parimarjan official website link Click here
Bhiar bhumi parimarjan puls Status Check link Click here 
Home Click here

 

Parimarjan plus आवेदन कितने दिन बाद Approved  होता हैं |

Ans. बिहार परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति कार्य को सभी अधिकारीयो के प्रोसेस से गुजरने मे लगभग 2से 3 माह का समय लगता है इसके बाद आवेदन को अप्रूव किया जाता है ।

Parimarjan और parimarjan plus मे क्या अंतर है?

Ans. बिहार राज्य मे निवास करने वाले भूमि स्वामित्व के मन मे ख्याल आता है की परिमार्जन और परिमार्जन प्लस क्या है? परिमार्जन मे भूमि सम्बंधित कार्य को ऑफलाइन किया जाता है जबकि परिमार्जन प्लस मे जमाबंदी मे कोई भी त्रुटी को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से सुधार किया जा सकता है ।

Leave a Comment