Bihar bhumi khatiyan 2025: बिहार भूमि सम्बंधित राज्य सरकार द्वारा भूमि सर्वे का वर्तमान मे कार्य चल रहा है ऐसे मे अपनी जमीन सर्वे के दौरान सबसे आवश्यक दस्तावेज के रूप मे जमीन खतियान कि कॉपी आवश्यकता जरूर पड़ती है। परन्तु बिहार भूमि खतियान कि मूल कॉपी न मिलने के करना काफी परेशानी का सामना करना होता है।
हम आपके लिए बिहार जमीन का खतियान मूल कॉपी को अपने मोबाइल फोन से या आप अपने डेस्कटॉप कि मदत आसानी से घर बैठे कॉपी को डाउनलोड कर सकते है ।
Bihar bhumi khatiyan Overview
Name | Bihar bhumi Khatiyan |
Location | Bihar |
Dipartment | Revenue and Land Reforms Department Bihar |
Category | Property Bihar |
Mode | online |
Post type | Documents |
Official website | biharbhumi.bihar.gov.in |
Necessary information to check Bihar land khatian
बिहार भूमि खतियान जाँचने के लिए निम्नलिखित आवश्यक जानकारी होनी चाहिए-
- दस्तावेज़ प्रकार:
- कार्यालय का नाम:
- जिला (ज़िला):
- आंचल कार्यालय:
- मौजा नामी
- थाना नं
- खाता नं.
- खेसरा सं.
bihar bhumi ka khatiyan kaise nikale
बिहार भूमि का ख़ातियान निकाले कि प्रक्रिया –
बिहार भूमि ख़ातियान निकालने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि आधिकारित वेबसाइट – https://biharbhumi.bihar.in पर विजिट करें।
पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद bhu Abhilekh portal का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
अब आपकी स्क्रीन पर बिहार भू लेख कि आधिकारित वेबसाइट https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/login?ref=aW5kZXgucGhw का पेज खुल जाएगा ।
यहाँ पर आपको “deptt login” और “public login” दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से Public login विकल्प पर क्लिक करे।
इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर (✅) Accept ब्लू टिक करके “Login” बटन पर क्लिक करे ।
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया है उसको रिक्त बॉक्स जल्द से जल्द दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे ।
अब आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि सेवा सम्बंधित डेसबोर्ड खुल जाएगा, जिसमे निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना होगा ।
- DOCUMENT TYPE: इस विकल्प मे अगर आप 1901 मे हुए सर्वे का खतियान कॉपी देखने के लिए “Cadastral Survey Khatiyan” विकल्प का चुनाव करे या इसके बाद बिहार सरकार द्वारा 1960 हुए सर्वे कि कॉपी को डाउनलोड करना चाहते है तो “Revisional Survey Khatiyan” विकल्प पर क्लिक करे।
- OFFICE NAME: इस विकल्प मे “Revenue and Land Reforms Department” का चुनाव करे ।
- DISTRICT (ZILA):
- ANCHAL OFFICE:
- MAUZA NAMI
- THANA NO
- KHATA NO.
- KHESRA NO.
आदि जानकारी को दर्ज करे ।
सभी विवरण को दर्ज करने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करे
अब आपकी स्क्रीन पर बिहार भूमि ख़ातियान सम्बंधित File Name, District(Zila Name), Sitamarhi, Anchal Office, Mauza Name, Thana No, Khata No, Khesra No और Party Name विवरण खुल जाएगा ।
अब आपकी स्क्रीन के राइट साइड मे “Request For Download Copy” का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप अपनी बिहार सर्वे खतियान कॉपी को डाउनलोड कर सकते है ।
Important link
Bihar khatiyan Register link | Click here |
Bihar khatiyan Login link | Click here |
Visit to home | Click here |