bihar bhumi aadhar link 2025: बिहार जमीन से सम्बंधित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के सभी भूमि का मालिकाना हक रखने वाले नागरिकों को अब 31 मई 2025 तक सभी अपनी भूमि को आधार कार्ड लिंक करवाना होगा। यानी जमीन का Aadhar seeding/ mobile number को लिंक करवाना होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों को जमीन सम्बंधित कार्यों मे आसानी और आपके विरुद्ध जमीन दाखिल खारिज, जमीन मे बदलाव और दुरुपयोग से बचा जा सकेंगा।
Bihar bhumi (jamin) Aadhar link 2025
बिहार भूमि आधार कार्ड से लिंक https://biharbhumi. Bihar.in के माध्यम से एवं सम्बंधित कार्यालय ऑफिस मे जाकर आसानी से जमीन को आधार कार्ड का लिंक करवा सकते है ।
आवश्यक दस्तावेज
बिहार भूमि को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- भूमि का विवरण
- स्वःघोषणा पत्र
- नवीनतम फोटो
- पते सम्बंधित प्रमाण पत्र इत्यादि ।
जमाबंदी को आधार से कैसे जोड़ें?
- बिहार जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है परन्तु हम आपको अपनी जमीन को ऑफलाइन के माध्यम से आधार से लिंक करने के बारे मे बताएगे ।
- जमाबंदी को आधार से जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने जिले के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व या अंचल कार्यालय ऑफिस मे जाना होगा।
- इसके बाद सम्बंधित कार्यालय अधिकारी से संपर्क करे
- इसके बाद आपसे कुछ दस्तावेज और आधार सीडिंग आवेदन फॉर्म भरवाया जाएगा। जिसमे अपने हस्ताक्षर या अंगूठे का निसान लगवाया जा सकता है।
- इसके बाद जमाबंदी आधार सीडिंग फॉर्म को कार्यालय अधिकारी को जमा करवा दे
- अब कुछ समय अंतराल मे आपकी जमीन को आधार से लिंक कर दिया जाएगा यानी बिहार भूमि आधार सीडिंग प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी ।
How to Check bihar bhumi Aadhar Links Status? | बिहार जमीन आधार कार्ड लिंक स्थिति कैसे चैक करे
बिहार जमीन आधार कार्ड लिंक कि स्थिति चैक करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि पोर्टल कि आधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा
पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद “Check aadhar / Mobile Seeding Status” बटन पर क्लिक करे।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया विंडो खुल जाएगा, जिसमे आपको अपना कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या दर्ज करें
अब आपको निचे “Check Status” बटन पर क्लिक करे
अंत मे आपकी स्क्रीन पर बिहार जमीन आधार सीडिंग स्थिति देखने को मिल जाएगी ।
जमाबंदी को आधार से जोड़ने का लाभ
- जमाबंदी से आधार को जोड़ने से जमाबंदी में कोई भी बदलाव होता है तो इससे संबन्धित सूचना आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस से ज्ञात होगी।
- जमाबंदी से आधार को जोड़ने से आपके जमाबंदी के विरुद्ध अगर कोई दाखिल-खारिज आवेदन दायर होता है तो इसकी सूचना आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस से ज्ञात होगी।
- जमाबंदी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया से आपके आधार का कोई दुरुपयोग नहीं होता है।
Important Links
bihar bhumi Aadhar seeding direct link | Click here |
कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या कैसे देखे? | Click here |
Visit to home | Click here |
Bihar jamin Aadhar Seeding status Kaise Check kare?
Ans. जमाबंदी को आधार से जोड़े जाने की स्थिति आप https://biharbhumi.bihar.gov.in/ अंतर्गत “Check AADHAAR/ Mobile Seeding Status” से ज्ञात कर सकते है।
