Bhu Naksha Bihar – भू-नक्शा बिहार 2025

Bhu Naksha bihar 2025: बिहार सरकार द्वारा संचालित bhunaksha.bihar.gov.in पर बिहार भूमि से सम्बंधित बिहार भू -नक्शा, अपना खाता, रजिस्ट्रेशन, भू अभिलेख, भू लगान, दाखिल खारिज जैसी कई सेवाएं bihar bhumi पोर्टल पर उपलब्ध है। यहाँ पर आपको बिहार भूमि का नक्सा (bihar land map) को चैक करने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बताई जाएगी, जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से भू-नक्सा को चैक कर सकते है।

Bihar bhu Naksha (bihar land map)

राज्य मे निवास करने वाले सभी बिहार नागरिक जो भूमि पर स्वामित्व रखते है और अपनी भूमि का नक्सा को चैक करना चाहते है वह बिहार भू नक्सा कि आधिकारित वेबसाइट bhunksha.bihar.in पर अपनी कुछ सामान्य जानकारी दर्ज करके ऑनलाइन नक्सा को चैक कर सकते है। बिहार भूमि नक्सा को चैक करने के बारे मे निचे स्टेप्स वाइस जानकारी दी गई है ।

Bihar bhu Naksha Overview

नाम बिहार भू नक्सा (bhulekh map)
विभाग बिहार भूमि विभाग
नवीनतम सत्र 2025
श्रेणी बिहार प्रॉपर्टी
पोर्टल bhunaksha.bihar.in
Bihar bhumi website biharBhumi.bihar.gov.in

Benefits bihar bhu Naksha portal

भू नक्सा पोर्टल कि शुरुआत बिहार सरकार द्वारा बिहार के नागरिको के लिए जमीन से सम्बन्धित सेवाओ को डिजिटल किया गया। जिससे अब बिहार के सभी नागरिक भूमि पर स्वामित्व रखने वाले बिहार जमीन सम्बंधित ऑनलाइन लाभ ले सकते है। आइये जानते कि बिहार भूमि सुविधा ऑनलाइन होने से क्या क्या लाभ है-

  • अब आप बिहार जमीन का का नक्सा अपने मोबाइल या लैपटॉप कि कि मदत से घर बैढे आसानी से चैक कर सकते है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी सेवा ऑनलाइन होने से पारदर्शिता को बढ़ावा मिला, जिससे अपनी जमीन कि सीमा, मालिकाना हक, खसरा नंबर आदि ऑनलाइन देख सकते है।
  • इससे बिहार जमीन के क्षेत्रफल के बारे सटीक जानकारी मिल सकेगी ।
  • सटीक नक्सा और मालिकाना हक से सम्बंधित सही जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से विवाद मे कमी आएगी।
  • बिहार भूमि ऑनलाइन होने से भूमि संबंधित सर्वेक्षण कार्य में आसानी होगी ।
  • इसके अलावा जमीन को खरीदना और बेचना मे काफी आसनी से हो पाएगी ।

How to Check bihar bhu Naksha? | बिहार भू नक्सा चैक करने कि प्रक्रिया

बिहार भूमि का नक्सा देखने के लिए सबसे पहले बिहार भू नक्शा कि आधिकारित वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर विजिट करे

बिहार भू नक्शा पोर्टल पर आने के बाद “View Map” लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको बिहार जमीन का मैप सम्बंधित पेज देखने को मिलेग।

Official Website of bihar bhu Naksha

अब आपकी स्क्रीन पर बिहार नक्शा चैक करने वाला पेज खुल जायगा, जिसमे बिहार लैंड मैप को चैक करने के लिए District, Sub-Div, Circle, Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No आदि विवरण को दर्ज करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर आपके अनुसार चयन किए गए सभी ऑप्शन के आधार पर बिहार जमीन का मैप खुल जायगा।

Bhu Naksha bihar district wise

अब आपकी स्क्रीन पर मैप दिखाई देने लगेगा, जिसमे अपने फ्लेट का चयन करना होगा, तथा अपने फ्लेट के चयन के अनुसार plot info मे जमीन मालिक के बारे मे सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी ।

अब आपको निचे “LPM Report” बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करे

अंत मे आपकी स्क्रीन पर चयन किए गए विवरण के आधार पर फ्लॉट का मैप और रिपोर्ट खुल जाएगी। जिसको आप PDF प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है।

बिहार भू-नक्शा मोबाइल फोन से कैसे देखे?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • होम पेज पर “View Map” पर क्लिक करे
  • अपने राज्य से सम्बंधित सभी विवरण दर्ज करे
  • अब plot info पर क्लिक करे
  • अब आपका बिहार भूमि का नक्शा स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

Important links

Event Links
बिहार भू नक्सा देखे Click here
Bihat bhu naksha official website Click here
Home Click here

Helpline

Address: Bihar survey office, Gulzarbagh, Sadikpur, Patna, Bihar 800007

Mobile Number: 078588 19991

बिहार भू नक्शा देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है?

Ans. बिहार भूमि का नक्शा (Map) देकने के लिए आपको अपना अपने जिला, सर्कल और मोजा जैसे सामान्य जानकारी को दर्ज करके भूमि का नक्शा पीडीएफ के साथ डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment