Bihar Jamin Survey 2025: बिहार राज्य मे निवास करने वाले सभी बिहार के निवासी जो जमीन के संदर्भ मे अपना जमीन का सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, या, आप bihar jamin survey status चैक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको अपने मोबाइल फोन से घर बैठे bihar jamin survey ऑनलाइन आवेदन के बारे विस्तार से जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप फॉर्म फिल कर पाएगे। और इसके अलावा बिहार भूमि सर्वे स्टेटस को भी चैक कर पाएगे।
Bihar jamin survey 2025
बिहार राज्य मे वर्तमान मे जमीन सर्वे का कार्यक्रम चल रहा है और आपको बता होगा की जमीन सर्वे की अंतिम दिनांक 31 मार्च 2025 रखी गई है। परन्तु बिहार राज्य के कुछ नागरिक ऐसे है जिनका अभी बिहार जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन, सर्वे आवेदन कॉपी जमा नहीं हो पाई है । बिहार जमीन नवीनतम अपडेट के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आधिकारित नोटिफिकेशन के आधार पर आवेदन तिथि 30/03/2025 थी, परन्तु हाल ही एक नोटिस जारी किया गया है की बिहार जमीन सर्व आवेदन कॉपी को जमा कर सकते है।
Bhiar bhumi Survey Overview
Name | bihar jamin survey |
Dipartment | bihar government |
Location | bihar |
Category | jamin servey |
Apply mode | Online |
Application fees | nill |
Registration help number | (0612)-3522300 |
Bihar bhumi complain number | 0612 -3522300 |
Helpline | 18003456215 |
Official website | biharbhumi.bhiar.gov.in |
How to apply online bihar jamin survey 2025
अगर आप बिहार मे निवास करते है और बिहार जमीन सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन सर्वे फॉर्म जमा कर सकते है ।
बिहार जमीन सर्वेक्षण ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए सबसे पहले DLRS की आधिकारित वेबसाइट dlrs.nic.in पर विजिट करे
पोर्टल के होम पेज पर “bihar jamin survey” लिंक पर क्लिक करे
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायगा, जहाँ पर आपको bihar jamin application form 2025 दिखाई देगा ।
यहाँ पर आपको फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरनी होगी, जेसे की –
- अपना नाम
- अपना पूरा पता
- राज्य
- जिला
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- जमीन सम्बंधित विवरण
- आधार कार्ड संख्या इत्यादि ।
सभी विवरण दर्ज करने पर निचे “Verified Mobile” बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया होगा, उसे दर्ज करे तथा Submit बटन पर क्लिक करे
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक और बिहार जमीन आवेदन फॉर्म 2025 खुल जायगा । यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करे
इसके बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेज pdf फाइल को अपलोड करे
अंत सभी विवरण चैक करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे
अब आपकी बिहार आवेदन फॉर्म की रसीद खुल जाएगी, जिसका प्रिंटआउट निकाल सकते है ।
Bihar land (jamin) Survey Status कैसे चैक करे
बिहार प्रॉपर्टी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकार वेबसाइट पर जाएं
होम पेज आने के बाद “अपलोड किए गए स्व घोषणा /वंशावली यहाँ देखें” विकल्प पर क्लिक करे
अब आपकी स्क्रीन पर bihar land survey status चैक पेज खुल जायगा
यहाँ पपर अपना “Reference id” नंबर को दर्ज करना होगा
अब निचे submit बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करेअंत आपकी स्क्रीन पर बिहार जमीन सर्वे स्टेटस खुल जायगा ।
Important link
Bihar jamin survey apply link | Click here |
Status check link | Click here |
Visit to home | Click here |
बिहार जमीन सर्वे की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31/03/2025 रखी गई है राज्य के भूमि स्वामित्व आवेदन की अंतिम तक आवेदन कर सकते है ।