Bihar Dakhil Kharij Registration: संपत्ति का हस्तांरण एक क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कानूनी हक दार को ट्रांसफर किया जाता है। इसके तहत परिवार के मुखिया जिसके नाम पर भूमि है, को हटा कर उसके पुत्र/पुत्री का नाम या विक्रेता का नाम हटाकर क्रेता का नाम लैंड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाता है। जिसे दाखिल ख़ारिज कहा जाता है। यहां पर दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन, डॉक्यूमेंट, स्टेटस आदि के बारे मे नीचे जानकारी उपलब्ध है।
Bihar dakhil kharij Reject issue
बिहार भूमि स्वामित्व नागरिक दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने वाले नागरिकों का ऑनलाइन आवेदन अस्वीकृत किया जा रहा है यहाँ पर हम बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा कुछ सुझाव दिए गए है जिसके कारण भूलेख दाखिल खारिज ऐसे स्वीकृत किया जा रहा है ।
मुख्य कारण निम्नलिखित है-
- पुश्तैनी भूमि में हिस्से को स्पष्ट करने के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत वंशावली का होना आवश्यक है। इसके लिए सक्षम प्राधिकार कार्य पदाधिकारी, वार्ड पार्षद (शहरी क्षेत्र) एवं सरपंच (ग्रामीण क्षेत्र) हैं।
- कोर्ट द्वारा निर्गत वंशावली भी मान्य है।
- वंशावली में मूल रैयत के नाम के नीचे सम्बन्ध को भी दर्शाया जाता है।
- वंशावली में परिवार की महिला सदस्यों के नाम का भी स्पष्ट उल्लेख करें।
दाखिल खारिज रजिस्ट्रेशन प्रकिया –
- बिहार भूमि दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे।
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारित वेबसाइट -https://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर “ऑनलाइन दाखिल खारिजआवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो “रजिस्ट्रेशन” विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको पर्सनल जानकारी जेसे – अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर, क्षेणी, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करे।
- इसके बाद आपके सामने दूसरा बॉक्स दिखाई देगा जिसमे अपना पता जेसे – अपना शहर/गांव, जिला, राज्य, पिन कोड और कैपचा कोड को डालकर “registration” बटन पर क्लिक करे
- अब आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायगा।
दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन प्रकिया –
बिहार दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आधिकारित वेबसाइट- https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin पर जाकर कर सकते है। आवेदन से करने के बारे पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है।
चरण 1. सबसे पहले दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारित वेबसाइट – www.biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा।
चरण 2. होम पेज पर आने के बाद “दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करे” विकल्प पर क्लिक करे।
चरण 3. अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा, जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैपचा कोड डालकर “Sign in” विकल्प पर क्लिक करना है ।
चरण 4. अब आपके मोबाइल फोन मे OTP भेजा जायगा तथा ओटीपी को दर्ज करे
चरण 5. इसके बाद आपको सभी सर्विस दिखाई देगी जिसमे ऑनलाइन दाखिल खारिज करे विकल्प का चयन करना है।
चरण 6. अब उपयोगकर्ता का सम्पूर्ण विवरण आ जायगा। निचे अपना जिला और अंचल का चयन करके नया दाखिल खारिज आवेदन करे बटन पर क्लिक करे।
चरण 7. Application for online mutation विंडो खुलेगा जिसमे Applicant Details, Plot Details, Buyer Details, Seller Details और Document Details को दर्ज करना है।
- Applicant Details: इस विकल्प मे आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, आवेदन का प्रकार, स्थाई पता डालकर Save & Next बटन पर क्लिक करे।
- Plot Details: अब आपके अपना प्लॉट नंबर/खसरा नंबर, एकड़, डिसमिल, चौहद्दी उत्तर, चौहद्दी दक्षिण, चौहद्दी पूर्व, चौहद्दी पश्चिम आदि के बारे विवरण दर्ज करके “Save as draft and Next” बटन पर क्लिक करे।
- Buyer Details: यहाँ पर खरीददार व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, रिलेशन, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, कास्ट, लिंग आदि विवरण के Save & Next बटन पर क्लिक करे।
- Seller Details: जमीन को बेचने वाले व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, कास्ट, लिंग, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, स्थाई पता विवरण को फिल करने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक करे।
- Document Details: इसके बाद यहां पर डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है । आवश्यक दस्तावेज मे register deed number और deed की तिथि को दर्ज करे। इसके बाद dar kewla deed को दर्ज करे।
चरण 8. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर को वेरीफाइ करना होगा। Mobile verify विकल्प पर क्लिक करके OTP को दर्ज करे।
चरण 9. अब आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना है फिर आपका अंतिम रूप से दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जायगा।
Important Links
Bihar Dakhil Kharij direct link | Click here |
New Registration link | Click here |
Login link | Click here |